छत्तीसगढ़

तपती गर्मी में राहत देंगे सार्वजनिक प्याऊ

सुकमा 31 मार्च 2022/ होली पर्व के बाद से तापमान में हो रही बढ़ोतरी से अत्यधिक गर्मी पड़ने लगी है। ऐसे में जरूरी है की शरीर में पानी की कमी न हो, समय समय पर पानी पीते रहे। दोपहर के समय अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आम जन की सुविधा के लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह प्याऊ स्थापित किए गए हैं। जहां वे मटके के शीतल जल से अपने गले को तर कर सके और गर्मी से राहत मिले।
आम जन से अपील है की शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी, ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करे। उल्टी, मतली आने की दशा में चिकित्सक से परामर्श करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *