गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 1 अपै्रल 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार उद्यमिता विकास कार्यक्रम जनपद पंचायत मुख्यालय गौरेला मंे 7 अप्रैल, पेंड्रा में 13 अप्रैल और मरवाही में 18 अप्रैल को सबेरे 10.30 बजे से आयोजित किया जाना है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया है। अधिकारियों को स्व सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, इच्छुक विद्यार्थियों, भावी उद्यमियों को कार्यक्रम स्थल पर व्यस्थित रूप से उपस्थित कराने और स्व सहायत समूहों के उत्पादों के स्टॉल लगाने कहा है।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत उद्यमिता विकास प्रक्रिया, मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, औद्योगिक नीति 2019-24, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, स्व सहायता समूहों को योजनाओं के साथ जोड़ने तथा बैंक से संबंधित विषय शामिल है। कलेक्टर ने कार्यक्रम मे वन मंडलाधिकारी, परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए), प्रचार्य आईटीआई, उप संचालक कृषि, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी की भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया है।