जगदलपुर, अप्रैल 2022/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में चिटफंड कम्पनियों पर कार्रवाई, जल जीवन मिशन, आश्रम-छात्रावासों में स्वसहायता समूह के माध्यम से दैनिक उपयोग के सामग्री की खरीदी, सी-मार्ट निर्माण, शैक्षणिक संस्थानों में पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता, ग्रामीण एवं शहरी निकायों में स्वच्छता संबंधी कार्य, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम, वर्षा जल संचय, कुपोषण एवं एनीमियामुक्त कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान बस्तर जिले में रैली कोसा के प्रसंस्करण के लिए की गई त्वरित पहल की प्रशंसा की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला, श्रीमती मनिंदर कौर द्विवेदी, सचिव श्री डीडी सिंह, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जगदलपुर स्थित कलेक्टोरेट के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, कलेक्टर श्री रजत बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।