धमतरी 06 अप्रैल 2022/ त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 के तहत जिले के धमतरी तहसील के ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द, भानपुरी, बेन्द्रानवागांव में उप निर्वाचन कराया जाना है। इसी तरह कुरूद के ग्राम पंचायत जोरातराई न., चोरभट्टी, जीजामगांव, सिर्री, भखारा तहसील के ग्राम पंचायत सिलघट, सरबदा, मगरलोड तहसील के ग्राम पंचायत परसाबुड़ा, मेघा और नगरी तहसील के ग्राम पंचायत कोलियारी, बोराई, लटियारा और बिलभदर में उप निर्वाचन कराया जाना है।
इसके लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री पी.एस.एल्मा ने अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त की है। इसी तरह संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण और संबंधित तहसीलदारों को सहायक रजिस्टकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।