राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता शुरू
जांजगीर-चांपा,8 अप्रैल, 2022/ छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ राम सुंदर दास ने आज शिवरीनारायण के मेला मैदान में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री बोधराम कंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला,एस पी डा अभिषेक पल्लव उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि यह शिवरीनारायण और जांजगीर-चांपा जिले के लिए गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हमें पहले राज्य स्तरीय मानस प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल का दिन सभी के लिए शुभ दिन होगा। जब मुख्यमंत्री श्री बघेल राम वन गमन परिपथ के विभिन्न विकास और सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
राजेश्री महंत डॉ राम सुंदर दास ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को साधुवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मानस मंडली प्रतियोगिता के माध्यम से ग्राम, विकास खंड, ज़िला और राज्य स्तर पर आयोजन कर श्रीराम के जीवन चरित्र और उनकी संस्कृति को गांव के चौपालों से जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने 10 अप्रैल को महानदी, जोक और शबरी नदी के संगम स्थल शिवरीनारायण में राम वन गमन परिपथ के कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह आम जनों से किया। उन्होंने 10 अप्रैल को कार्यक्रमों की तैयारी के लिए जिला प्रशासन को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर नगर पंचायत शिवरीनारायण अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी, नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, खरौद नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद गण, श्री कमलेश सिंह, श्री पुरेन्द्र तिवारी, श्री सुशांत सिंह, श्री शेषराज हरबंस, गणमान्य नागरिक पत्रकार, और नागरिक उपस्थित थे।