जांजगीर-चांपा, 13 अप्रैल, 2022/ जिले में संचालित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी ओपन परीक्षा 2022 हेतु मंगलवार को हिन्दी की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा में जांजगीर, सक्ती दोनों शैक्षणिक जिले के पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या – 3646 परीक्षा में – 3014 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 632 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
एक फर्जी प्रकरण दर्ज –
शास.बहु.उ.मा. वि.क्र.-02 जांजगीर केन्द्र क्रमांक 15-22 में 01 फर्जी परीक्षार्थी दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध संबंधित संस्था के प्राचार्य द्वारा एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार आज 13 अप्रैल को कक्षा 12वीं की इतिहास की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा में कुल पंजीकृत 1867 परीक्षा में – 1685 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 182 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में कोई नकल प्रकरण नही मिला।