सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर जी के जीवन चरित्र पर आधारित है यह पुस्तक
श्रीमती सिमरन जीत कौर जुनेजा ने किया है इसका अंग्रेजी अनुवाद
रायपुर 14 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में श्री गुरु तेगबहादुर जी के जीवन चरित्र पर लिखी पुस्तक ‘हिन्द दी चादर‘ के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन किया। सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर जी के जीवन चरित्र पर आधारित इस पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद श्रीमती सिमरनजीत कौर जुनेजा द्वारा किया गया है। श्रीमती जुनेजा ने मुख्यमंत्री को बताया कि पुस्तक के मूल हिंदी संस्करण को सरदार महेंद्र सिंह सिब्बल ने लिखा था, जिसका उन्होंने अंग्रेजी भाषा में सरल अनुवाद किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘हिन्द दी चादर श्री गुरु तेगबहादुर जी‘ के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक के अंग्रेजी संस्करण के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष और विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री हनी जुनेजा, श्री त्रिलोचन चावला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।