छत्तीसगढ़

छ.ग. के एक शिक्षक ने मोटिवेशनल क्लास में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अगर हौसला बुलंद हो और मन में सच्ची लगन हो तो छोटा-मोटा मेडल नहीं बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड का मेडल मिलता है- हरीशराज साहू

छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर जिले में स्थित खोरसी गांव के एक शिक्षक और यूट्यूबर मि. हरीश राज साहू जी और उनकी टीम “स्माइल विथ हरीश राज” ने अपने आसपास के जिले के सभी उ. मा. विद्यालयों एवम् महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव और निराशा से बाहर निकालने के लिए लगातार विद्यालयों एवम् महाविद्यालयों में पहुंचकर मोटिवेशनल क्लास का सफल आयोजन किया और साथ ही अपने प्रेरक गीत “जो होगा सो देखा जाएगा” के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर परीक्षा से संबंधित होने वाले घबराहट और तनाव को दूर करने का प्रयास किया गया तथा स्वउदाहरण प्रस्तुत करते हुए 90 दिनों के अंदर 121 विद्यालयों एवम् महाविद्यालयों में 121 मोटिवेशनल कार्यक्रम का सफल आयोजन करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और विद्यार्थियों के अंदर अपने लक्ष्य, और अपने सपनों के लिए धैर्य और लगन के साथ मेहनत करने का उदाहरण प्रस्तुत किया
जिसे उनके सभी स्कूलों एवं कॉलेजों के शिक्षकों, प्राचार्यों, प्रोफेसर्स और साथ ही साथ सभी छात्र छात्राओं ने काफी सराहना किया और मि. हरीश राज साहू जी के इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुश हुए एवं तनाव मुक्त रहकर पढ़ाई करने का गुण सीख पाये
उसी वर्ल्ड रिकॉर्ड की खुशी को अपने सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ साझा करने के लिए मि. हरीश राज साहू एवं उनकी पूरी टीम “स्माइल विथ हरीश राज” के द्वारा, World Record celebration का एक कार्यक्रम रखा गया था जहां मि. हरीश राज साहू एवं उनके विद्यार्थियों ने, साथ ही साथ शिव शक्ति इंस्टीट्यूट खोरसी के डायरेक्टर प्रशांत दुबे जी, प्रोफेसर दिनेश कश्यप जी, शा. उ. मा. विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू जी शासकीय उ मा विद्यालय तनौदऔर दिलेसर राज ब्याख्याता आसपास के स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम से शिव शक्ति इंस्टीट्यूट खोरसी में वर्ल्ड रिकॉर्ड सेलिब्रेशन मनाया गया और मि. हरीश राज साहू जी ने विद्यार्थियों को स्वउदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि “अगर आपके मन में अपने लक्ष्य के प्रति सच्ची लगन, धैर्य और आत्मविश्वास हो तो दुनिया में बड़े से बड़ा जंग जीता जा सकता है”
और साथ ही विद्यार्थियों के अंदर एक प्यारी सी स्माइल साझा कर उन्हें हमेशा खुशियों के साथ पढ़ने और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *