राजनांदगांव ,अप्रैल 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति बैठक ली। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन के अंतर्गत 5 से 10 मई तक आयोजित राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस के तहत क्रीमी संक्रमण से बचाव के लिये जिले के 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों व किशोरों को क्रीमी नाशक दवाई एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। यह दवाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूली बच्चों को गृह भ्रमण कर दी जाएगी।