जांजगीर चांपा,29 अप्रैल,2022/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा आम जनता की मांग, समस्याओं के निराकरण और पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ देने आयोजित होने वाले शिविरों के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें दायित्व सौंप दिया गया है।
आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का समुचित प्रचार प्रसार एवं लाभ दिलाने के उद्देश्य से आयोजित शिविर हेतु आदेश के नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी शिविरवार नियुक्त किया गया है।
नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियत तिथि को उनको आबंटित शिविर स्थल में रोस्टर अनुसार अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर निम्नानुसार कार्यवाही सम्पन्न करेंगे-
नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से समन्वय स्थापित कर आम जनता से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे तथा शिविर पंजी में आवेदनों की जानकारी संधारित कराएंगे। नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत शिविरों में आवेदन प्राप्ति एवं निराकरण हेतु उपस्थित होने निर्देशित करेंगे।
आयोजित शिविरों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे।