रायपुर, मई 2022/ सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के प्रभावी क्रियान्वन के लिए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों हेतु 13 मई 2022 को कोरबा में पूर्वान्ह 11.30 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में राज्य सूचना आयोग रायपुर से राज्य सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल, श्री मनोज त्रिवेदी और श्री धनवेन्द्र जायसवाल सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की विस्तृत जानकारी देंगे।
राज्य सूचना आयुक्तगण जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी की सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बंधित समस्याओं का समाधान करेंगे और जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के प्रश्नों का जवाब देंगे।