रायपुर , मई 2022/ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटिरिंग समिति एवं उपखण्ड स्तरीय सतर्कता एवं मानिटिरिंग समिति की बैठक 24 मई को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष रायपुर में आयोजित की गई है।
बैठक में पीड़ित व्यक्त्यिों को दी गई राहत की जानकारी एवं वर्तमान में प्राप्त राहत प्रकरणों की स्वीकृति, पीड़ित व्यक्तियों को पुनर्वास सुविधा की जानकारी, अधिनियम के अधीन मामलों के अभियोजन की स्थिति, अधिनियम के प्रावधानों के कियान्वयन के लिये जिम्मेदार, विभिन्न अधिकारियों एवं अभिकरणों के भूमिका के अन्वेषण की समीक्षा, अनुसूचित जाति और जनजाति के विरूद्ध घटित लंबित अपराधों की सूची आदि अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।