दुर्ग , मई 2022/खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, बिलासपुर में एथलेटिक्स (बालक/बालिका) एवं कबड्डी बालिका खिलाड़ियो के लिए खेल अकादमी (अवासीय) प्रारंभ की जा रही है। जिसमें एथलेटिक्स एवं कबड्डी का खेल प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा। बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हे आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।
अकादमी में प्रवेश हेतु 01 अप्रैल 2022 की स्थिति में 13 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं जो एथलेटिक्स एवं कबड्डी में रूचि रखते हैं तथा बिलासपुर में नियमित रूप से रहकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। जिला स्तरीय सलेक्शन दुर्ग में कबड्डी हेतु बैगापारा दुर्ग एवं एथलेटिक्स हेतु रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में प्रातः 6ः00 बजे से 8ः00 बजे सायं 6ः00 बजे से 7ः00 बजे तक होगा।
जिले के प्रतिभागियों का टेस्ट एवं खेल के आधार पर कौशल टेस्ट लिये जाएगें। जिला चयन ट्रायल 20 मई 2022 को होगा।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कबड्डी के लिए श्री रामदास यादव मोबाइल 99071-57120, एथलेटिक्स के लिए श्री ताजुद्दीन मोबाइल नं. 96853-34597 एवं जिला कार्यालय सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला दुर्ग में संपर्क कर सकते है एवं चयन ट्रायल के समय भी इच्छुक खिलाडी मैदान पर आ कर अपना पंजीयन करा सकते है।