वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले इस आयोजन में रायपुर के साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में उपस्थित किसान एवं नागरिक भी शामिल होंगे
रायपुर 21 मई 2022/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों और किसानों को राशि का अंतरण करेंगे ।
मुख्यमंत्री श्री बघेल इस मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सेे राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। रायपुर के सांइस कॉलेज ऑडिटोरियम में भी विडियों क्रान्फेसिंग का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री इसके माध्यम से ऑडिटोरियम में उपस्थित किसानों और नागरिकों को संबोधित करेंगे । यह आयोजन 21 मई को सुबह 11:30 से प्रारंभ होगा।