छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किए गए कार्यों की चर्चा की

कवर्धा,मई 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा से आज केन्द्रीय जल जीवन मिशन की टीम श्री अनूप द्विवेदी एवं श्री पार्थ शाह ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होनें जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किए गए कार्यों की चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे। इसके बाद केन्द्रीय जल जीवन मिशन की टीम ने विकासखंड कवर्धा के ग्राम पंचायत रेंगाखार खुर्द, ग्रामपंचायत ललापुर कला एवं आश्रित ग्राम मदनपुर, ग्राम पंचायत बारदी में निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने ग्रामीणों से चर्चा कर जल जीवन मिशन के अंर्तगत किए गए कार्यों की जानकारी ली और गांव में सभी घरों के नल कनेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने पानी जांच समिति जलवाहिनी से पानी की गुणवत्ता की जांच फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से करवाया। टीम द्वारा हर घर नल जल योजना के माध्यम से प्राप्त हो रही पानी की सुविधा के बारे में गांव के निवासियों से जानकारी ली। गांव के निवासियों से जल जीवन मिशन के पूर्व पानी की होने वाली समस्या के बारे में तथा जल जीवन मिशन आने के बाद मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही डिस्ट्रिक वाटर टेस्टिंग लेब और डिस्ट्रिक वाटर टेस्टिंग लेब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिक कबीरधाम श्री सुनील शुक्ला, सहायक अभियंता बोडला श्री रामा शंकर कश्यप, उप अभियंता श्री तोमन लाल कुंजाम , केमिस्ट श्री गुलशन प्रसाद शर्मा सहित जिला समन्वयक उपास्थित थे।

तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 75 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

कवर्धा 27 मई 2022। कलेटर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पंडरिया द्वारा तीन विपत्तिग्रस्त परिवारों को 75 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत तहसील पंडरिया के ग्राम कामठी निवास रोहित कुमार की सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती सुकरतीन बाई (मृतक की पत्नी) को, ग्राम खड़ौदा निवासी बेदराम साहू की सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती त्रिदेवी (मृतक की पत्नी) को और ग्राम कमराखोल निवासी देवाकुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री मनोज (मृतक के पिता) को को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *