मई 2022/ जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में कार्य कर रही महिला जिनको जल गुणवत्ता परीक्षण का प्रशिक्षण मिला हुआ है उनको सम्मानित करने के लिए जलवाहिनी कार्यशाला का आयोजन स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम में ‘‘जल बहिनी’’ 60 महिलाएं शामिल हुए जिनके द्वारा जल परीक्षण किया गया।
जल गुणवत्ता जांच करने वाली जल बहिनियों के लिए यूनिसेफ एवं वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा एप्रोन उपलब्ध कराएं गए। कार्यक्रम के दौरान सुकमा एस.डी.एम सुश्री प्रीति दुर्गम द्वारा जल बहिनियों को एप्रोन वितरण किया गया और उनके द्वारा जल संरक्षण और शुद्धता की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता जे. एल. माहला ने जल जीवन मिशन की उद्देश्य एवं महत्व की विस्तार से जानकारी दिए। इस अवसर पर एसडीओ सुकमा आर.एल. मंडावी, एसडीओ कोंटा एच.एस गौर, उप अभियंता कोंटा अनिल आगरकर, वर्ल्ड विजन इंडिया के केसरी नंदन साहू, तकनीकी जिला समन्वयक राजेश साहू, डब्ल्यू क्यू एम आई एस समन्वयक सतीश साहू, सूचना शिक्षा एवं संचार अजित पोटाई, मोनिटरिंग समन्वयक दीपक रात्रे, एमआईएस समन्वयक छत्रपाल वर्मा, फाइनेंस समन्वयक दीपक साहू आदि उपस्थित थे।