छत्तीसगढ़

कृषि विज्ञान केन्द्र में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन

कवर्धा, मई 2022। भारत सरकार एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन‘‘ का सीधा प्रसारण आज सैकड़ो कृषकों की उपस्थिति में कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से रिज मैदान में ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन‘‘ को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायात अध्यक्ष श्रीमतीसुशीला भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, अधिष्ठाता, संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र डॉ. आर. बी. तिवारी, सरंपच ग्राम पंचायत नेवारी श्री नंदराम पाटिल एवं जिले के विभिन्न ग्रामों से आए सैकड़ो कृषक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा के विषय वस्तु विशेषज्ञ, उद्यानिकी श्रीमति राजेश्वरी साहू, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि अभियांत्रिकी, इंजी. टी. एस. सोनवानी, प्रक्षेत्र प्रबंधक श्रीमति तृप्ति ठाकुर, कार्यक्रम सहायक श्री योगेश कुमार कौशिक तथा कृषि, उद्यानिकी, मात्स्यकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *