छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन: जिले में रिक्त 5 पंच पदों के लिए मतदान 28 जून को नाम निर्देशन 3 जून से

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जून 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए 31 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले में मार्च 2022 की स्थिति में पंच के 5 पद रिक्त है। इनमंे विकासखंड गौरेला के ग्राम पंचायत गोरखपुर, विकासखंड मरवाही के ग्राम पंचायत साल्हेकोटा और विकासखंड पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत बंधी, जाटादेवरी एवं जमड़ीखुर्द शामिल है। उप निर्वाचन के लिए 28 जून मंगलवार को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। उप निर्वाचन के लिए कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 3 जून शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 9 जून गुरूवार अपरांह 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) करने की तिथि 10 जून शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 13 जून सोमवार अपरांह 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 13 जून सोमवार अपरांह 3 बजे के बाद, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 13 जून सोमवार प्रतीक अबंटन के तुरंत बाद, मतदान (यदि आवश्यक हो) 28 जून मंगलवार सुबह 7 बजे सेे अपरांह 3 बजे तक, मतगणना मतदान केंद्रों पर 28 जून मंगलवार मतदान समाप्ति के बाद, यदि आवश्यक हो तो तहसील-खंड मुख्यालय पर मतगणना 29 जून बुधवार अपरांह 3 बजे से सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून गुरूवार सबेरे 9 बजे विकासखंड मुख्यालय में होगा। उप निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ ही संबंधित पंचायतों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *