बच्चों के आग्रह पर उनके साथ कैरम, लूडो और शतरंज भी खेला
रायपुर 11 जून 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पत्थलगांव स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने छात्रा कृति और निधि के आग्रह पर बच्चों के आग्रह पर ‘कबाड़ के जुगाड़ से बना- ताज पहना । मुख्यमंत्री ने छात्राओं द्वारा कबाड़ से बनाए गए इस ताज की सुंदरता एवं उनकी कलाकृति की सराहना की l मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्कूल के छात्रों के बच्चों के आग्रह पर कैरम में स्ट्राइकर से गोटी पर निशाना लगाया । लूडो और शतरंज भी खेला।