ब्रेकिंग
श्री सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि हमारे विभाग के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी कमलज्योति और उनकी टीम ने 72 घंटे बिना थके और सोये काम किया। आपके ऑफिशियल हैंडल से 100 से भी अधिक तत्वित ट्विट किये गए जो किसी भी न्यूज चैनल की ब्रेकिंग से ज्यादा है। हमने इस अभियान में लगातार न्यूज चैनलों को सकारात्मक और सच्ची ख़बरें पहुंचाई।