कवर्धा, जून 2022। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नरवा विकास योजना अंतर्गत वनमंडल कवर्धा अंतर्गत ग्राम भोथी में 39 लाख 81 हजार रुपए की लागत से निर्मित मिट्टी बांध का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षेत्र के ग्रमीणों बधाई दी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार गांव,गरीब किसानों की हितों और और उसके आर्थिक विकास को विशेष ध्यान में रखते हुए नरवा विकास योजना बनाई गई है। जनआक्षांओं और मांगों के अनुरूप आज क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी हो रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री महेश चन्द्रवंशी, जिलाध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री पुसु बैगा, श्री सुमरन सिंह धुर्वे, ग्राम पंचायत भोगी के सरपंच श्री टेकराम यादव, ग्राम पंचायत भोथी के उपसरपंच दशरू बैगा एवं वन विभाग कवर्धा वनमंडल कवर्धा के समस्त अधिकारी, कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
वन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि ग्राम भोथी में मिट्टी बांध के निर्माण होने से बैगा आदिवासियों को खेतों की सिंचाई एवं वन्यप्राणियों के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। शासन की महत्वाकांक्षी नरवा विकास योजना के अंतर्गत सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए मिट्टी का बांध बनाया गया है। जिसका जलग्रहण क्षेत्र 25 हेक्टेयर है, जिसे 36 बैगा परिवारों के लगभग 100 हेक्टेयर खेती के रकबे में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही वर्ष भर सिंचाई के लिए एवं वन्यप्राणियों के पीने के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा। मिट्टी बांध के निर्माण से वन्यप्राणी अत्याधिक गर्मी के मौसम में पानी के तलाश में गांव की ओर नही आएंगे एवं उन्हे जंगल के अंदर ही पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम भोथी में बहुसंख्यक बैगा जनजाति के परिवार निवासरत है। इनकी बहुत दिनों से की जा रही मांग खेती के लिए पानी, सिंचाई एवं निस्तार के लिए पानी की पूर्ति हो सकेगी। इस बांध के निर्माण से आसपास के क्षेत्र में जल स्तर में वृद्धि होगी, जिससे किसान बहुफसली खेती कर सकते हैं।
वनमंडलाधिकारी श्री चुरामणि सिंह ने बताया कि नरवा विकास योजना अंतर्गत वनमंडल कवर्धा में भोरमदेव अभ्यारण्य चिल्फी के कक्ष क्रमांक 330 में ए.पी.ओ. वर्ष 2020-21 में स्वीकृत ग्राम भोथी के बैगा आदिवासियों की मांग पर खेतों की सिंचाई एवं वन्यप्राणियों के लिये पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य कैम्पा के माध्यम से 39.81 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी उसी के अनुसार मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण नरवा विकास योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए यह मिट्टी का बांध बनाया गया जिसका जलग्रहण क्षेत्र 25 हेक्टेयर है जिसे 36 बैगा परिवारों के लगभग 100 हेक्टेयर खेती के रकबे में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही वर्ष भर सिंचाई के लिये एवं वन्यप्राणियों के पीने के लिये पानी उपलब्ध हो सकेगा। मिट्टी बांध के निर्माण के लिए श्री व्ही.निवासराव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य कैम्पा के कुशल मार्गदर्शन में एवं श्री बी.पी.सिंह, मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग वृत्त दुर्ग तथा श्री चूड़ामणि सिंह, वनमंडलाधिकारी कवर्धा वनमंडल कवर्धा के सक्रिय निर्देशन में मिट्टी बांध का कार्य पूर्ण किया गया। जिसके सहभागिता से कार्यक्रम सुचारू रूप से संपादित किया गया है।