छत्तीसगढ़

जलजीवन मिशन के कार्योे की कलेक्टर ने समीक्षा की, प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की

धमतरी ,जून 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज सुबह जलजीवन मिशन की बैठक लेकर रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज योजना, सोलर आधारित योजना तथा समूह जलप्रदाय योजना की कार्य-प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान तीन एजेण्डों पर प्रस्तावों का कलेक्टर ने अनुमोदन दिया। उन्होंने इन योजनाओं की गुणवत्ता पर निगाह रखने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को सतत् दौरा कर मैदानी स्तर पर समीक्षा करने और संबद्ध विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधानकारक हल निकालने के लिए विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसआर सोनकुसरे को निर्देशित किया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक में कार्यपालन अभियंता ने कलेक्टर के समक्ष तीन एजेण्डों के अनुमोदन पर प्रस्ताव रखते हुए बताया कि सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना की 30 योजनाओं की अनुबंधित लागत योजना की प्रशासकीय स्वीकृति राशि से अधिक होने के कारण उनकी पुनरीक्षित स्वीकृति के लिए प्रस्ताव रखा। इसी तरह प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी 10 योजनाओं की आमंत्रित निविदा में से चार योजनाओं की स्वीकृति की अनुशंसा तथा छह की अनुबंधित राशि स्वीकृत लागत से अधिक हो जाने के कारण पुनरीक्षित करने के पश्चात् समिति में दर की स्वीकृति हेतु अनुमोदन के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने मंजूरी दी। साथ ही उपखण्ड स्तरीय लैब कुरूद व नगरी को एनएबीएल किए जाने से संबंधित प्रस्ताव का भी अनुमोदन कलेक्टर द्वारा किया गया। बैठक में जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *