छत्तीसगढ़

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ली जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के संबंध में अंतर्विभागीय बैठक

मुंगेली ,जून 2022// स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट प्रांगण से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न ग्रामों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2022-23 में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा हेतु जारी स्लोगन ‘‘परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय’’ के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि इस रथ के माध्यम से जिले के सभी विकास खण्डों में लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाई जाएगी और परिवार नियोजन की स्थाई एवं अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा पखवाड़ा रथ में बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट एवं आडियो रिकाडिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण के अस्थाई साधनों में माला-एन, कण्डोम, ईसी पिल्स, छाया, अंतरा, आईयुसीडी निवेशन एवं स्थाई साधनों में महिला एवं पुरूष नसबंदी आदि सुविधाएं समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जा रही है। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में संपर्क करने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *