छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बैकुंठपुर में विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधि मंडल से की मुलाकात

विभिन्न समाज के भवनों के निर्माण की मंजूरी

कैंसर पीड़ित बालक संदीप के इलाज के लिए 20 लाख रूपए की दी स्वीकृति

रायपुर, 03 जुलाई 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रात बैकुंठपुर में विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनसे समाज की गतिविधियों एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा की और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रम के संबंध में फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न समाज के पदाधिकारियों की मांग पर सामाजिक भवनों के निर्माण की मंजूरी भी दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल कोरिया जिले के ग्राम पौंड़ी, ग्राम पटना में आम जनता से भेंट-मुलाकात के बाद शाम को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने जायसवाल समाज के पदाधिकारियों के आग्रह पर कैंसर पीड़ित बालक संदीप के इलाज के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृत किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कुशवाहा समाज को शेड निर्माण हेतु 10 लाख रुपए, मनेन्द्रगढ़ में कुर्मी समाज के भवन के लिए 10 लाख, अयोध्यावासी वैश्य समाज के भवन विस्तार के लिए 10 लाख, स्वर्णकार समाज पटना के अहाता युक्त समाजिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख, मिलौनी समाज चरचा को सामाजिक भवन के प्रथम तल निर्माण हेतु 10 लाख रुपए, कैथोलिक समाज को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृति देने के साथ ही चरचा में सुदर्शन समाज के भवन के लिए के लिए आवश्यकतानुसार राशि स्वीकृत किए जाने की बात कही। कोरिया रजवार समाज द्वारा बैकुंठपुर में धर्मशाला निर्माण तथा पटना में मांगलिक भवन निर्माण के लिए 10 प्रतिशत राशि पर जमीन आबंटन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कुम्हार समाज को भवन हेतु जमीन एवं कुम्हारी कार्य के लिए इलेक्ट्रिक चाक और मिनी ताप भट्टी दिए जाने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *