जिले में 50 युवा सीएससी के पीएलई के रूप में करेंगे कार्य सुकमा , जुलाई 2022/ कुम्हरारास स्थिति जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में 80 युवाओं ने भाग लिया। साथ ही 50 युवाओं को ग्राहक सेवा केन्द्र में वीएलई के रूप में जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य के लिए काउंसिलिंग किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र और जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शासन द्वारा निर्धारित ऋण योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस रोजगार मेला में जिला कौशल विकास प्रधिकारण के सहायक संचालक श्री डोनेश साहू, सावी अग्रवाल, ग्राहक सेवा केन्द्र के सहायक संचालक श्री भरत कामले, जिला उद्योग व्यापार केन्द्र, अंतव्यवसायी विभाग तथा रोजगार कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।