छत्तीसगढ़

विभागीय योजनाओं के कार्य में आवश्यक प्रगति लाएं-कलेक्टर श्री चंदन कुमार

कृषि और संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक
जगदलपुर, जुलाई 2022

कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में आवश्यक प्रगति लाएं तथा विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाए। उक्त निर्देश जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए। उन्होंने कृषि विभाग की विभागीय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि धान के बदले अन्य वैकल्पिक फसलों को लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर जोर देने आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोदा,े कुटकी, रागी, मक्का, दलहन और तिलहन के फसल को प्रोत्साहित कर इसका उत्पादन और कृषि रकबा बढ़ाने के लिए विभाग के अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री कुमार ने विकासखण्डवार खाद-दवाई की उपलब्धता और बीज वितरण स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उर्वरक भण्डारण, वितरण का सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड व ई-केवायसी की समीक्षा करते हुए कहा कि केसीसी हेतु तैयार लक्ष्य तथा बैंकों को प्रेषित प्रकरणों  के आधार पर बैंक त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके लिए कृषि और संबद्ध विभाग के अधिकारी लगातार कार्य करे। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत जिले के राजस्व और कृषि विभाग के मैदान अमलों के डाटा मिसमैच है इसका जल्द निराकरण किया जाए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी फसलों, फसल चक्र परिवर्तन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना (स्प्रिंकलर), शाकंभरी योजना, किसान समृद्धि योजनांतर्गत नलकूप खनन एवं पम्प स्थापना, कृषि यांत्रिकीकरण योजना अन्तर्गत कृषि यंत्र वितरण, सोलर पंप योजना, कृषि सिंचाई योजना, घुरूवा योजना की अद्यतन स्थिति का आकलन कर विभागीय योजनाओं के कार्य में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। गौठानों में गोबर खरीदी कार्य आवश्यक प्रगति लाने के लिए पशुपालक, गोबर खरीदी समिति को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री श्वेता सहित कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *