कलेक्टर ने किया लालपुर धाम का भ्रमण
मुंगेली, जुलाई 2022// जिले के विकासखण्ड लोरमी के प्रसिद्ध स्थल और जन आस्था के केन्द्र लालपुर धाम का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लालपुर धाम का भ्रमण कर जैतखाम परिसर और वहां स्थित तालाब के बीचों-बीच निर्माणाधीन मंदिर के कार्य पूर्ण होने के उपरांत मंदिर परिसर को लाईटिंग से सुसज्जित करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने परिसर की सुरक्षा के लिए तार फैंसिंग करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, लोरमी एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि लालपुर धाम में प्रतिवर्ष 18 दिसम्बर से तीन दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया जाता है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।