रक्तदान शिविर आयोजन संबंधी बैठक संपन्न
अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभिन्न सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्था, समाज प्रमुखों, जिले के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों के साथ-साथ विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों व समाज सेवी संस्था के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रक्त दाताओं के रक्त का सही उपयोग करने के लिए रक्त दाताओं की डायरेक्ट्री बनाने व सामाजिक संगठनों तथा संस्थाओं हेतु रोस्टर तैयार करने के निर्णय लिए गए। विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर महाभियान को सफल बनाने प्रशासन को पूरा सहयोग देने की बात कही।
कलेक्टर ने रक्त का जरूरतमंदों तक समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रक्त दाताओं की एक डायरेक्टरी बनाने के भी निर्देश ब्लड बैंक प्रभारी को दिए। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं हेतु रोस्टर बनाने हेतु निर्देशित किया ताकि संबंधित रक्तदाता संस्थाओं को तिथी एवं स्थल की सही एवं समुचित जानकारी उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही ब्लड बैंक के बाहर प्रतिदिन सूचना पटल पर उपलब्ध रक्त की स्थिति से संबंधित जानकारी प्रदर्शित करने हेतु निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 20 जुलाई को आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर जरूरतमंदों की जीवन बचाने की अपील की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 जुलाई 2022 को जिले के 10 चयनित स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान हेतु कैंप आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्वेच्छा से कोई भी 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति, युवा अपना रक्तदान कर इस महाभियान में लोगों को जीवन दान दे सकता है। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों के द्वारा कई सुझाव रखे गए। सुझाव के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को आयोजित रक्तदान शिविर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय, शहरी स्वास्थ्य केंद्र नवापारा, स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरिमा, बतौली, सीतापुर, मैनपाट, लुण्ड्रा, लखनपुर एवं उदयपुर में रक्तदान एवं रक्त संग्रहण के लिए आवश्यक व्यवस्था किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसडीएम श्री प्रदीप साहू, मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विकास पांडेय, ब्लड बैंक काउंसलर श्रीमती अंजना मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्री गिरीश गुप्ता, समाज सेविका सुश्री वंदना दत्ता सहित अधिकारी-कर्मचारी फेडरेश, चेंबर ऑफ कॉमर्स, यूनिसेफ, ट्रक मालिक संघ, गायत्री परिवार, छत्तीसगढ़ भारत स्काउट गाइड, व्यापारी संगठन एवं कैट्स सहित विभिन्न समाजों एवं संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।