वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव अंतर्गत 15 जुलाई से अब तक 15 हजार 589 लोगों ने लगवाया बूस्टर डोज
वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव 30 सितम्बर तक रहेगा जारी
वेक्सिन का पहला, दूसरा और बूस्टर डोज वैक्सीनेशन सेंटर में लगाया जा रहा निःशुल्क
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वेक्सीनेशन से छूटे नागरिकों से वेक्सिन लगाने की अपील
कवर्धा, जुलाई 2022। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए केस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हैं। कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए वेक्सीनेशन कारगर उपाय है। इससे ही कोविड संक्रमण से बचा जा सकता है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले के वैक्सीनेशन के अभियान में सभी नागरिकों से सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण व उसके बचाव के उपायों को अपनाते हुए 18 वर्ष पूरा कर चुके जिले के सभी नागरिकों के लिए 75 दिनों तक वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह अभियान 15 जुलाई से प्रांरभ हो गया है और आगामी 30 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन से छुटे सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन लगाना सुनिश्चित करें इसके लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक गांव में डोर-टू-डोर सर्वे कर वैक्सीनेशन से छूटे नागरिकों का पहचान कर वैक्सिन लगाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, सचिव, रोजगार सहायक इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए कार्य करे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिकों को इस वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग करना चाहिए। जिन्होंने वैक्सीन नही लगाया है वे स्वयं प्रेरित होकर वैक्सीन लगाए और दूसरो को भी प्रेरित करे।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने गत दिवस जिले में अब तक हुए कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा कर वैक्सीनेशन में गति लाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि कोविड संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। हमे अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण से बचने का कारगार उपाय है। यह सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, उन्हें स्वयं तथा परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन अवश्य लगवाना चाहिए साथ ही अन्य लोगों को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगवा लिया है वह समय आने पर बुस्टर डोज जरूर लगवाएं। वैक्सीन का बूस्टर डोज सभी नागरिक वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर निःशुल्क लगवा सकते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि वेक्सीन का पहला, दूसरा और बूस्टर डोज वैक्सीनेशन सेंटर में निःशुल्क लगाया जा रहा है। इसके साथ ही 12 से 15 वर्ष और 15 से 18 वर्ष के बच्चों का स्कूल में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। वैक्सीनेशन की प्रगति के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर डोर टू डोर सर्वे कर वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों का पहचान कर वैक्सीनेशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम डोज 18 प्लस नागरिकों को 86 प्रतिशत, दूसरा डोज 71 प्रतिशत है। इसी प्रकार 12 से 14 वर्ष के बच्चों को प्रथम डोज 65 प्रतिशत, दूसरा डोज 17 प्रतिशत है। 15 वर्ष से 18 वर्ष के युवाओं को 70 प्रतिशत प्रथम डोज और 50 प्रतिशत दूसरा डोज लगाया गया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से अब तक 15 हजार 589 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है।
कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान में नागरिकों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कारगर उपाय है। टीकाकरण अभियान सभी नागरिकों को अपने दायित्वों का निवर्हन करते हुए वैक्सीनेशन में अपनी सहभागिता निभाना चाहिए। टीकाकरण होने पर कोरोना संक्रमित होने की संभावना कम होती हैं। कोरोना संक्रमित होने पर गंभीर स्थिति उत्तपन्न नहीं होती। उन्होंने कहा कि सभी कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन जरूर करें। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करते रहें। नागरिक इस अभियान में टीकाकरण कराकर संक्रमण की रोकथाम करने में सहयोग दें।