छत्तीसगढ़

*बैंकिग गतिविधियों के व्यवस्थित संचालन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई 2022/ जिला पंचायत (डीआरडीए) के सभाकक्ष में आज बैंकिग गतिविधियों के व्यवस्थित संचालन के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, नई दिल्ली के नेशनल रिर्सोस पर्सन श्री सुधाकर सतपति और राज्य एनआरएलएम कार्यालय के श्री आशोक चौहान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि ग्रामीण विकास बैंकिग गतिविधियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए उन्होने प्रशिक्षण में उपस्थित विभिन्न बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों और जिला पंचायत के मैदानी अमलों को बैंकिग गतिविधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या संदेह को समक्ष कर दूर करने कहा। कलेक्टर ने उपस्थित सभी बैंकर्स के स्व सहायता समूह और किसानों को प्राथमिकता से लोन उपलब्ध कराने कहा। उन्होने कहा कि यह कार्यशाला ग्रामीणों के विकास के लिए बहुत लाभप्रद सिद्ध होगी।
प्रशिक्षण में जिले के सभी बैंको के अधिकारियों और जिला पंचायत के मैदानी अमलों को विभिन्न बैंकिग गतिविधियों, खाताा खोलने, केवाईसी, बैंक लिंकेज, रिवॉल्विग फंड आदि विभिन्न बिन्दुओ को बारीकी से बताया गया। इसके साथ ही कार्यशाला में मुद्रा लोन, बचत खाता, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइन आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में परियोजना निदेशक जिला पंचायत श्री आर के खूंटे, लीड बैंक मैनेजन श्री टोप्पो, डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर श्री दुर्गा शंकर सोनी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर श्री लोकेश कुमार, सभी बैंको के प्रबंधक, जनपद पंचायत के विकास विस्तार अधिकारी, सहायता विकास विस्तार अधिकारी, बीपीएम, पीआरपी, एफएलसीआरपी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *