अम्बिकापुर, जुलाई 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 25 से 31 जुलाई 2022 तक जिले में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर/2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 27 जुलाई को राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अजिरमा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया होंगे तथा अध्यक्षता खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। इसी प्रकार 30 जुलाई को राजमोहनी देवी भवन अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह व अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव करेंगे।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे।