लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के दिये निर्देश
कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
मुंगेली, अगस्त 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से आम रास्ता पर कब्जा करने की शिकायतें प्राप्त होती हैं। आम रास्ता पर कब्जा करने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने आम रास्ता पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने अविवादित बंटवारा, नामांतरण और सीमांकन, पटवारी प्रतिवेदन, खाता विभाजन, डायवर्सन, किसान-किताब, आधार पंजीयन, ई-कोर्ट के प्रकरण पंजीयन, अभिलेखों का संधारण, जाति, निवास, आमदनी प्रमाण पत्र सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की और लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने विवादित बंटवारा, नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों की भी समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत स्वीकृत गौठानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और स्वीकृत गौठानों में हुए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने भू-अर्जन और मुआवजा के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री नवीन भगत, श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपस्थित थे।