बिलासपुर, अगस्त 2022/मोहर्रम एवं विश्व आदिवासी पर्व के दौरान शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री अतुल वैष्णव की ड्यूटी थाना कोतवाली, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री राजकुमार साहू की थाना सिविल लाईन, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमती ऋता सिंह की थाना कोनी, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमती श्वेता यादव की थाना तोरवा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री गुरूदत्त पंचभाये की थाना तारबाहर एवं सिरगिट्टी, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री रोशन आहूजा की डयूटी थाना सरकंडा में लगाई गई है।