छत्तीसगढ़

जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने किया जा रहा सतत् प्रयास – कलेक्टर

युवाओं और निजी नियोक्ता के मध्य जिला प्रशासन करेगा सेतु का कार्य

सशक्त युवा सशक्त मुंगेली अभियान के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफॉर्म का हुआ शुभारंभ

आकांक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार के लिए युवा कर सकते हैं अपना पंजीयन

मुंगेली, अगस्त 2022// जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा के अभिनव पहल करते हुए सशक्त युवा सशक्त मुंगेली अभियान के अंतर्गत आनलाईन आकांक्षा प्लेटफॉर्म की शुरूआत की गई है। आनलाईन आकांक्षा प्लेटफार्म का शुभारंभ कल शाम जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन मुंगेली और एन.आई.बी.एफ. एडुटेक प्राईवेट मिलिटेड रायपुर के बीच मेमोरेंडम आफ अन्डरस्टेंडिग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये। तत्पश्चात जिले और जिले के बाहर के निजी क्षेत्रों के नियोजकों के द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित विभिन्न महाविद्यालयों, पालीटेकनिक एवं आई.टी.आई. के प्राचार्यों और छात्र छात्राओं को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा से संबंधित महत्वपूर्ण आवश्यक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने सतत् प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा आज सशक्त युवा सशक्त मुंगेली अभियान के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया। इसके माध्यम से जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल की जायेगी। जिला प्रशासन निजी नियोक्ताओं और युवाओं के मध्य सेतु की तरह काम करेगा। रोजगार के लिए निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को सबसे पहले आकांक्षा प्लेटफॉर्म में अपना पंजीयन कराना होगा। मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार ने आकांक्षा प्लेटफॉर्म की रूपरेखा और उद्देश्य की जानकारी दी। इसी तरह महात्मा गांधी नेशनल फेलो, सुश्री प्रकृति गौतम ने उद्योगों एवं स्वरोजगार क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, एन.आई.बी.एफ. की टीम, कृषि क्षेत्र के नियोजक और ग्रीन वेली फाउन्डेशन रायपुर की टीम, जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही. के. केडिया, लाईवलीहुड कालेज के सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती निखत कुरैशी और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *