राजनांदगांव, अगस्त 2022। प्रेस क्लब राजनांदगांव ने पत्रकार कालोनी के विकास के लिए एक करोड़ 80 लाख रूपए की राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरि ने बताया कि कल मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित प्रेस क्लब राजनांदगांव के विस्तारित भवन के लोकार्पण और पत्रकार कालोनी के भूमिपूजन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में पत्रकारों के लिए आबंटित आवासीय भूखंड में आवश्यक विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 80 लाख रूपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल की इस उदारता पर पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है। मुख्यमंत्री के हाथों आवासीय भूमि का दस्तावेज प्राप्त कर पत्रकार बंधु अभिभूत हैं।