कलेक्टर श्री कटारा ने ग्राम सभा में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा कराने अधिकारियों को दिए निर्देश
बीजापुर, अगस्त 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 6 में निहित प्रावधानों के अनुसार 20 अगस्त 2022 से ग्राम आयोजित ग्राम सभा में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिया है। जिसके अर्न्तगत ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन। पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन की जाये। पिछली छःमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन किया जाये। आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना की रूपरेखा तैयार किये जाने के संबंध में चर्चा। विगत वर्ष में किए गए मिशन अन्त्योदय सर्वे का अवलोकन कर अनुमोदन लिया जाये। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से संबंधित जिलों की ग्राम पंचायतों में रोजगार की स्थिति की समीक्षा की जाये। ग्राम गौठानों के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में चर्चा। सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी से संबंधित कार्यो की प्रगति के संबंध में चर्चा। NRLM अंतर्गत विलेज पावर्टी रिडक्शन प्लान पर चर्चा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही किया जाये। ऐसे हितग्राही जिनकी मृत्यु हो चुकी है एवं SECC-2011 की सूची में उनके उत्तराधिकारी का नाम नहीं है ऐसे हितग्राहियों को ग्राम सभा से अनुमोदन उपरांत उनके उत्तराधिकारी का चयन की जाये। ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं की शिक्षा, गुणवत्ता, विद्यार्थियों की शिक्षण अध्ययन की गुणवत्ता, शिक्षकों के उपस्थिति एवं शिक्षकीय कार्य, शालाओं में शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल एवं निस्तार हेतु जल व्यवस्था आदि की समीक्षा की जाये। श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग. असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल एवं छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाएं पर चर्चा। ग्रामीण सचिवालय के संबंध में चर्चा। छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के संबंध में चर्चा। राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत पात्र/अपात्र किसानों की सूची का ग्राम सभा में वाचन किया जाकर ग्राम सभा से कृषक सूची का अनुमोदन प्राप्त किया जाना। कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग से प्राप्त पत्र संलग्न है। जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये अन्य विषयवस्तु को ग्रामसभा के एजेण्डे में सम्मिलित करने सहित कोविड -19 हेतु केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय स्तर पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम सभा सम्मिलन का आयोजन सुचारू रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया गया है।
कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर 19 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित
बीजापुर, अगस्त 2022- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत वर्ष 2022-23 के लिए देशीध्विदेशी मदिरा के फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत 19 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके अन्तर्गत जिला बीजापुर के समस्त देशीध्विदेशी मदिरा दुकान व एफ.एल-7 सैनिक कैंटीन में मदिरा धारण, विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
सद्भावना दिवस पर जिला कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में एकता और सद्भावना की अधिकारियों ने ली प्रतिज्ञा
बीजापुर, अगस्त 2022- राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय के परिपालन में जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने जाति संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और सवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा ली। इसी तरह जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरी निकाय, कृषि, अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने भी प्रतिज्ञा ली।
उल्लेखनीय है कि 19 एवं 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने के कारण 18 अगस्त को सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा अपने-अपने कार्यालयों में ली गई।