जांजगीर-चाम्पा, अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति द्वारा 24 अगस्त को जांजगीर-चांपा का दौरा किया जाना है। दौरे में सभापति श्री सत्यनारायण शर्मा सहित समिति के 09 सदस्यों के साथ विधानसभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रोटोकॉल अधिकारी से प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त को समिति के सभापति, सदस्य और विधानसभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी दोपहर 2.30 बजे कोरबा जिले से प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे जांजगीर आगमन एवं स्वल्पाहार करेंगे। उसके बाद शाम 4.30 बजे जांजगीर स्थित बीज प्रसंस्करण केंद्र का निरीक्षण तथा अधिकारियों से चर्चा कर शाम 5.30 बजे जांजगीर से रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।