बिलासपुर, जिले के 1 हजार 20 पशुपालकों के खाते में 4.33 लाख रूपये की राशि जमा
बिलासपुर, सितम्बर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना की 51वीं किश्त की राशि 5 करोड़ 9 लाख रूपये हितग्राहियों को उनके बैंक खातों में अंतरित की। इसमें बिलासपुर जिले के 1 हजार 20 पशुपालकों के खातों में अंतरित की गई 4.33 लाख रूपये की राशि भी शामिल है।
गोधन न्याय योजना के तहत जिले में 16 से 31 अगस्त तक 281 गोठानों में पशुपालकों से 2017 क्विंटल गोबर खरीदी की गई थी। गौरतलब है कि योजना प्रारंभ होने के 2 साल के भीतर ही इस योजना के माध्यम से गांवों में रोजगार के नये अवसर सृजित हुये है। यह योजना ग्राम सुराज और स्वावलंबी गांव के सपनों को साकार करने की ओर मजबूत कदम है। जिले में इस योजना के तहत 101 स्वावलंबी गोठान बन चुके है। जिले में 317 गोठानों में गोबर खरीदी की जा रही है, जिनमें 301 ग्रामीण गोठान हैै एवं 16 शहरी गोठान है। योजना प्रारंभ से अब तक 2 लाख 27 हजार 580 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। 7 हजार हितग्राहियों को 4 करोड़ 55 लाख 16 हजार रूपये का भुगतान किया गया है।