छत्तीसगढ़ तृतीय कर्मचारी संघ का आयोजन
बिलासपुर, सितम्बर 2022/शिक्षक दिवस पर आज छत्तीसगढ़ तृतीय कर्मचारी संघ बिलासपुर शाखा द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एवं कर्मचारी स्नेह सम्मलेन में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सेवानिवृत्त 110 और समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन आज यहां सिंचाई विभाग के प्रार्थना भवन में किया गया।
कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, संभागीय शिक्षा कार्यालय के उप संचालक श्री एस.के.प्रसाद, समाज सेविका श्रीमती ऋतु पाण्डेय, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं सामााजिक कार्यकर्ता श्री संतोष कौशिक, वरिष्ठ पत्रकार एवं सीजी वॉल के संपादक श्री रूद्र अवस्थी, छ.ग. प्रगतिशील पेंशनर कल्याण श्रम के प्रांताध्यक्ष श्री आर.पी.शर्मा, ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष श्री पी.आर. यादव, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री चंद्रशेखर तिवारी, छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ एवं प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
अतिथियों ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बेहतर सामाज का निर्माण करते है। शिक्षकों की भूमिका बच्चों के भविष्य और देश तथा समाज के निर्माण में सर्वाेपरी है, इसलिए गुरूओं को भगवान से बढ़कर दर्जा दिया गया है। शिक्षक सक्रिय रूप से नवाचार करने हेतु प्रेरित होते है तो वे शिक्षा प्रणाली को एक नया रूप दे सकते है।
छत्तीसगढ़ तृतीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री पी.आर.कौशिक और कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पटेल ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में श्री चंद्रशेखर पाण्डेय, श्री देवेन्द्र ठाकुर, श्रीकांत मिश्रा, श्री सुमन पाण्डेय, श्री लवकांत द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।