छत्तीसगढ़

जिला न्यायालय राजनांदगांव में लीगल डिफेंस काउंसिल सिस्टम के पदों में नियुक्ति हेतु आवेदन 15 सितंबर तक बढ़ाई गयी

राजनांदगांव, सितम्बर 2022। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में लीगल डिफेंस काउंसिल सिस्टम (एलएडीसीएस) के लिए चयनित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अधिवक्ताओं की नियुक्ति हेतु कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुढी, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। प्रदेश के 18 जिलों में से राजनांदगांव जिले में भी लीगल डिफेंस काउंसिल सिस्टम में नियुक्ति हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी हैं। जिला राजनांदगांव में लीगल डिफेंस काउंसिल सिस्टम के संचालन हेतु चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल के लिए एक पद, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए दो पद और एसिसटेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए दो पद के लिए नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इच्छुक अधिवक्ता जो कि निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करते हो, वे 15 सितम्बर 2022 के सायं 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से अपना आवेदन विहित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के कार्यालय में जमा या प्रेषित कर सकते है। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत नियुक्ति हेतु अधिक जानकारी www.cgslsa.gov.in में देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *