छत्तीसगढ़

भाषण प्रतियोगिता रंगोली और पोस्टर मेकिंग कर दिया आत्महत्या रोकथाम का संदेश

सूरजपुर, सितंबर 2022 ,

जिले में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष में जिला चिकित्सालय में नर्सिंग कॉलेज की छात्र छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता, रंगोली और पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर भी एक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया । इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नर्सिंग छात्र छात्राओं को गतिविधि के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और भविष्य में आने वाली परेशानियों को हल करने में निडरता के साथ तत्पर रहना है ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस.सिंह कहा :”अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से हीन भावना से ग्रसित है, मन में किसी भी प्रकार की  निराशा हों तो व्यक्ति के मन में जीवन समाप्त करने का विचार आ सकता है, तो वह एक मानसिक बीमारी से ग्रस्त है। मानसिक अस्वस्थता के कारण ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है, उचित परामर्श और चिकित्सा पद्धति के माध्यम से इसका उपचार किया जा सकता है। जीवन समाप्त करने को रोका जा सकता है।‘’

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.शशि तिर्की ने कहा: “लोग छोटी छोटी बातों से परेशान और निराश होकर जीवन समाप्त करने जैसे कदम उठा लेते हैं। जिंदगी में हर समस्या का समाधान संभव है, इसलिए जीवन समाप्त जैसे कदम न उठाकर समस्या के समाधान पर ध्यान देना चाहिए ।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.राजेश पैकरा ने बताया: “इस वर्ष विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का थीम “क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन” हैं । जिले में 06 सितंबर से 12 सितंबर  तक आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य आत्महत्या का रोकथाम करना है।

नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के मध्य कराए गए भाषण प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान शोभा एवं नीलम का रहा, वहीं दूसरे स्थान पर दिव्या, और तृतीय स्थान पर भारती काशी रही।  रंगोली प्रतियोगिता में आई.एन.आर.सी. कॉलेज के बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त किया, वी एम कॉलेज के बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान हासिल किया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान पर दिव्या,शोभा, नीलम, दूसरे स्थान पर अंजुम, पुष्पांजलि , एवं तृतीय स्थान पर सविता, प्रीति रही।

कार्यक्रम में मेट्रन सिस्टर  श्रीमती सुषमा अर्गल ,नर्सिंग सिस्टर श्रीमती दिलेसरी लकड़ा,  वी.एम.कॉलेज ऑफ नर्सिंग  एवं आई.एन.आर.सी कॉलेज सूरजपुर के  टीचर  एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थें। इन कार्यक्रमों का आयोजन जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सूरजपुर के साइकोलॉजिस्ट सचिन मातुरकर, सोशल वर्कर प्रियंका, साइकेट्रिक नर्स नंदकिशोर वर्मा, कम्यूनिटी नर्स मनोज कुमार के सहयोग से  किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *