अम्बिकापुर, सितंबर 2022/ वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल ने बताया है कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। योजना के सफल क्रियान्वयन एवं बाधाओं तथा शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर निगरानी एवं शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक 13 सितंबर 2022 को शाम 4ः30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में होगी।
उन्होंने जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी के उप संचालक, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक, सहकारिता विभाग के उप पंजीयक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के लीड बैंक अधिकारी को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित रहने कहा है।