छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ भुरे ने नए सत्र से प्रारंभ होने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्यों की ली बैठक

शासन की मंशा के अनुरूप स्कूलों का संचालन सुव्यवस्थित हो: कलेक्टर

रायपुर 14 सितंबर 2022/कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नए शिक्षा सत्र से प्रारंभ होने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्याे की बैठक ली।  उन्होंने कहा कि नया सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप स्कूल का संचालन हो सके।

उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। अंग्रेजी माध्यम की बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से सभी जिलों में इसकी शुरुआत की जा चुकी है।

कलेक्टर डॉ भुरे ने उपस्थित सभी प्राचार्यों से उनके स्कूलों में कक्षा वार विद्यार्थियों की दर्ज संख्या, स्वीकृत पद संख्या, वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों की पद संख्या, रिक्त पद की संख्या ,भवन की स्थिति ,प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, खेल मैदान, शौचालय बालक एवम बालिका हेतु ,पेयजल तथा फर्नीचर आदि सहित सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी लेकर समीक्षा किया।

कलेक्टर ने स्कूलों की जरूरी अधोसंरचनाए जैसे विद्यार्थियों  एवं स्टाफ के लिए कक्ष निर्माण, कंप्यूटर एवम  लाइब्रेरी कक्ष, बिजली, पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था तथा शिक्षकों की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.ठाकुर, डीएमसी श्री के.एस.पटले सहित स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *