छत्तीसगढ़

ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा,

ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा

रायपुर-15 सितम्बर,2022/पीआर/आर/288

ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत्,मंडल टास्क टीम रेसुब पोस्ट रायपुर, जीआरपी रायपुर के साथ यात्री सामान की चोरी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4) CrPc, 379 IPC के तहत कार्यवाही करने के सम्बन्ध
आज दिनांक 15.09.2022 को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। सूचना के आधार पर समय 10.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम रायपुर प्रभारी ए जेड चौधरी,प्र आ. सुबोध कुमार यादव, प्र.आ. व्ही सी बंजारे , आ.संदीप गिरी ,आरक्षक देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के सउपनि राजेंद्र सिंह पटेल, व प्र आ. व्ही के टोप्पो व हमराह स्टाफ के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सिटी बस स्टैंड के पास मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश मे घुम रहे एक व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर वह घबराने लगा , अपना नाम विनोद कुमार यादव, पिता पुनीत राम यादव उम्र 24 साल, साकिन- ग्राम बम्हीन , पोस्ट चरौदा, थाना – पलारी, जिला -बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ ) बताया । आगे कि पूछताछ में रायपुर रेलवे स्टेशन के सेकंड क्लास पुरुष यात्री प्रतीक्षालय से यात्रीयो का चार्जिंग मे लगा मोबाइल फोन रात में चोरी करना स्वीकार किया तब उसके कब्जे से दो नग मोबाइल (1) Realme कंपनी मॉडल 7 आई , एक्वा ग्रीन कलर कीमती 13000/ रुपया,
(2) Realme कंपनी मॉडल U1,RMX 1831, ब्लैक कलर, कीमती 9999/ रुपया, दोनों मोबाइल को उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया, जप्त संपति की कुल कीमत लगभग 22999/ रुपया हैं ,तब उक्त व्यक्ति को पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया जिसके विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 06/2022 धारा 41(1+4) CrPc, 379 IPC का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *