छत्तीसगढ़

एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 के अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की होगी भर्ती

दावा आपत्ति 25 सितंबर तक

मुंगेली, 16 सितम्बर 2022// एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बरेला 02, बिरगहनी 02, प्रतापपुर, नवागांव घु. 02, ढबहा 01, खेढ़ा 01, महाराणा वार्ड 02, एण्ड्रूज वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केन्द्र दाउकापा 01, धनगांव गो. 01, दशरंगपुर, रोहराखुर्द 01, देवरी, खुर्सी, मदनपुर, जमहा व सरदार पटेल वार्ड में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की जाएगी। इस हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच, परीक्षण उपरांत अनंतिम योग्यता सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 के सूचना पटल में चस्पा कर दिया गया है। अनंतिम योग्यता सूची के संबंध में 25 सितंबर तक दावा आपत्ति आंमत्रित किए गए हैं। दावा आपत्ति कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *