श्री साव ने दिए नगरीय क्षेत्रों में संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा जिला एवं शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित
मुंगेली, सितम्बर 2022// बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद एवं मुंगेली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री अरूण साव की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद श्री साव ने समिति की पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सांसद श्री साव ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर आम जनता को लाभांवित किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अब समय के साथ अपने कार्य करने के तरीके में भी बदलाव करें और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर आम जनता को समय पर लाभांवित करना सुनिश्चित करें। ताकि शासन प्रशासन के प्रति आम जनता में विश्वास बना रहे।
सांसद श्री साव ने नगरीय क्षेत्रों में संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने हेतु 02 हजार 842 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया हुआ है, लेकिन अब तक 01 हजार 480 ही पूर्ण हुआ है। उन्होंने शेष आवासों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा की और सामुदायिक शौचालय का निर्माण, सामुदायिक भवन के समीप ही करने की बात कही। इसी तरह उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय की समीक्षा की और व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा और उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ट्रामा सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत रिट्रोफिटिंग, एकल ग्राम और सोलर योजना के कार्यों की समीक्षा की और जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
सांसद श्री साव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत, पूर्ण और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली और निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने मरम्मत योग्य सड़को का स्थल पर जाकर निरीक्षण करने तथा मरम्मत के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। इसी तारतम्य में उन्होंने जनप्रतिनिधियों को मरम्मत योग्य सड़कों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों की संख्या, स्वीकृत, पूर्ण और प्रगतिरत कार्यों, औसत मानव रोजगार दिवस, नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, समेकित बाल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, त्वरित सिंचाई कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, जिला खनिज संस्थान न्यास, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजूपत ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में पंजीकृत जाबकार्डधारी परिवार की संख्या 15 सितम्बर 2022 की स्थिति में 01 लाख 44 हजार 861 है तथा पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 03 लाख 57 हजार 804 है। इन में सक्रिय जाबकार्डधारी परिवार की संख्या 01 लाख 19 हजार 876 है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में 15 हजार 971 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले निकट भविष्य में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने की बात कही। बैठक में उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ही जिले में 23 नवीन पंचायत भवन की स्वीकृति की गई है। इनमें से 22 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 01 पंचायत भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात कही। इसी तरह उन्होंने लंबित मजदूरी और सामग्री भुगतान के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत जो हितग्राही बैंक तक नहीं पहुंच पाते, उनके लिए हितग्राही और परिवार का संयुक्त बैंक खाता प्रारंभ किया गया है। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरगांव में ट्रामा सेंटर की स्थापना की जा रही है। इस अवसर पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जनपद पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष श्रीमती गायत्री रामफल साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार सहित जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।