सुकमा, सितम्बर 2022/ भाषा शिक्षण पर सुकमा जिले के द्वारा बदलता सुकमा के नाम से भाषाई शिक्षण के लिए बहु-भाषीय क्षेत्र में एक अनोखा पहल के माध्यम से रूम टू रीड एवं यूनिसेफ और जिला प्रशासन के द्वारा 2019 सितम्बर माह में ईजीएल भाषाई शिक्षण पर जिले के 100 विद्यालय का चयन कर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया था। इस प्रशिक्षण से जिले के स्कूलों में बेहतर परिणाम मिला।
विश्व भर में फैली पेंडेमिक कोविड से सभी लोग प्रभावित हुए, इसके साथ ही सुकमा जिले में संचालित इजीएल पद्धति भी प्रभावित हुई। इस पद्धति को प्रारंभ करने के लिए रूम टू रीड एवं यूनिसेफ के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा 250 स्कूलों का चयन किया गया। जिसे 12 सितम्बर से 20 सितम्बर तक तीन चरणों में पॉलिटेक्निक कॉलेज कुम्हाररास में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में भाषा शिक्षण को सरल एवं सहज बनाने भारत सरकार के द्वारा निपुण भारत कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है।