छत्तीसगढ़

शांति समिति की बैठक संपन्न

दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। आगामी त्यौहारों को देखते हुए सांप्रदायिक सद्भाव, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला संयुक्त कार्यालय में छत्तीसगढ़ औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छबिन्द्र कर्मा की उपस्थिति व कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे एवं संबंधित नागरिकगण उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए इस बात पर जोर दिया गया कि दुर्गा पंडाल तैयार करते समय यह ध्यान रखा जाए कि रास्ते में किसी तरह का अवरोध न हो। पंडाल के आस पास प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए। दर्शनार्थियों के लिए सुविधा शिविर बनाये जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व अन्य लोगो ने अपने अपने सुझाव भी दिए। 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नवरात्र एवं 5 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। इन धार्मिक पर्वों को आपसी समन्वय एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने का आग्रह किया गया। दुर्गोत्सव पर्व में प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा मूर्तियों के विसर्जन से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने का भी आग्रह किया गया। गाइड लाइन के मुताबिक नदी और तालाब में विसर्जन के लिए अस्थायी पॉड/बन्ड का निर्माण कर मूर्ति एवं पूजा सामग्री जैसे फूल, वस्त्र, कागज एवं प्लास्टिक से बनी सजावट की वस्तुएं इत्यादि मूर्ति विसर्जन के पूर्व अलग कर ली जाये तथा इसका निस्तारण उचित तरीके से करने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *