दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। आगामी त्यौहारों को देखते हुए सांप्रदायिक सद्भाव, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला संयुक्त कार्यालय में छत्तीसगढ़ औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छबिन्द्र कर्मा की उपस्थिति व कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे एवं संबंधित नागरिकगण उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए इस बात पर जोर दिया गया कि दुर्गा पंडाल तैयार करते समय यह ध्यान रखा जाए कि रास्ते में किसी तरह का अवरोध न हो। पंडाल के आस पास प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए। दर्शनार्थियों के लिए सुविधा शिविर बनाये जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व अन्य लोगो ने अपने अपने सुझाव भी दिए। 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नवरात्र एवं 5 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। इन धार्मिक पर्वों को आपसी समन्वय एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने का आग्रह किया गया। दुर्गोत्सव पर्व में प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा मूर्तियों के विसर्जन से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने का भी आग्रह किया गया। गाइड लाइन के मुताबिक नदी और तालाब में विसर्जन के लिए अस्थायी पॉड/बन्ड का निर्माण कर मूर्ति एवं पूजा सामग्री जैसे फूल, वस्त्र, कागज एवं प्लास्टिक से बनी सजावट की वस्तुएं इत्यादि मूर्ति विसर्जन के पूर्व अलग कर ली जाये तथा इसका निस्तारण उचित तरीके से करने की बात कही गई है।
संबंधित खबरें
*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में पत्रकार अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर 2 वर्ष करने की घोषणा के बाद विधानसभा परिसर में पत्रकारों ने उन्हें बुके देकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सदैव पत्रकारों के कल्याण हेतु तत्पर है ।*
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में पत्रकार अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर 2 वर्ष करने की घोषणा के बाद विधानसभा परिसर में पत्रकारों ने उन्हें बुके देकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सदैव पत्रकारों के कल्याण हेतु तत्पर है ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक में कहा,गौठान और रीपा के माध्यम से ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा मिला है
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक में कहा गौठान और रीपा के माध्यम से ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा मिला है उत्पादों की बिक्री के लिए सीमार्ट की स्थापना की गयी है उत्पादों की मार्केटिंग की भी व्यवस्था की है रोजगार बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है
मुख्यमंत्री श्री साय ने सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई
रायपुर, 09 अगस्त 2024/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पेरिस ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर भारत के नीरज चोपड़ा को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने अपना शानदार प्रदर्शन कर देशवासियों का दिल जीत लिया। लगातार दूसरे ओलंपिक में उन्होंने […]