जिले के इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति भी प्राप्त कर सकते हैं प्रशिक्षण
मुंगेली, सितम्बर 2022// समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने आज यहां बताया कि प्रदेश के दिव्यांगजनों को बालोद जिले के स्वावलंबन केन्द्र गुण्डाधूर सेवा शिक्षण संस्था, घरौंदा गृह मंगल भवन, पुराना जिला हॉस्पिटल के सामने घड़ी चैक में स्वचलित सिलाई मशीन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुंगेली जिले के इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति भी सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ बालोद जिले के स्वावलंबन केन्द्र गुण्डाधूर सेवा शिक्षण संस्था, घरौंदा गृह मंगल भवन, पुराना जिला हॉस्पिटल के सामने घड़ी चैक में उपस्थित होकर स्वचलित सिलाई मशीन का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था निःशुल्क होगी। उन्होंने बताया कि स्वावलंबन केन्द्र गुण्डाधूर सेवा शिक्षण संस्था, घरौंदा गृह मंगल भवन, पुराना जिला हॉस्पिटल के सामने घड़ी चैक बालोद में आने वाले समय में कम्प्यूटर एवं मोबाईल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित समाज कल्याण विभाग के कक्ष क्रमांक 140, 141 से सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने विगत दिनों बालोद में नेशनल हैण्डीकैप्ड फायनेंस एण्ड डेवलेपमेंट कार्पोरेशन स्वालंबन केन्द्र का शुभारंभ किया है।