विधायक डॉ के के ध्रुव ने निमधा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में गेड़ी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर और स्वयं गिल्ली डंडा खेल कर किया शुभारंभ
खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए नई ऊंचाइयों तक पहुंचने विधायक ने दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बाटी, भंवरा, गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली सहित 14 परंपरागत खेल हैं शामिल
कलेक्टर के दिशा निर्देशन में जिले के सभी राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर आज से शुरू हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
गौरेला पेंड्रा मरवाही, अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ के सभी परंपरागत खेलों को राज्य स्तर पर मंच उपलब्ध कराने और युवाओं में इन खेलों के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए 3 माह तक चलने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जहां राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम से इसका वर्चुअल शुभारंभ किया, वहीं जी पीएम जिले में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ के के ध्रुव ने ग्राम पंचायत निमधा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में
गेड़ी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर और स्वयं गिल्ली डंडा खेल कर इसका शुभारंभ किया।
विधायक डॉ के के ध्रुव उद्घाटन समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया खेलों को बढ़ावा एवं एक नई पहचान दिलाने के लिए सराहनीय पहल किए हैं। विधायक ने जिले के खिलाड़ियों को आपसी भाईचारे और खेल भावना से खेलते हुए जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक ने कहा कि यह जिले के खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर है। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग करते हुए राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं। राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव ने भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बारे में जानकारी दी और खिलाड़ियों को एक दूसरे का सहयोग करने और खेल नियमों का पालन करते हुए जिले और देश-प्रदेश का नाम रौशन करने शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन चरणबद्ध तरीके से आज 6 अक्टूबर से शुरू होकर 6 जनवरी तक चलेगा। इसका आयोजन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ की 14 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। दलीय खेलों में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़, खो खो, कबड्डी, रस्सा कसी एवं बाटी और एकल खेलों में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद शामिल है। कलेक्टर
के दिशा निर्देशन में आज जिले के सभी राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का विधिवत शुभारंभ हुआ। क्लब स्तर पर यह आयोजन 11 अक्टूबर तक चलेगा। ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत (डीआरडीए) के परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री देव सिंह उइके, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री अजय राय, सरपंच निमधा श्री गुलाब सिंह आर्मो, श्री मनोज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।